नई दिल्ली(ए)। लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने भी इस बार लोगों को हैरान कर दिया. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) अपनी विधानसभा सीट से भी चुनाव हार गए हैं. बीते 24 साल से ओडिशा की सत्ता में काबित सीएम पटनायक अब तक एक भी बार चुनाव नहीं हारें हैं. यह पहला मौका है जब उन्हें किसी ने चुनाव में शिकस्त दी है. ओडिशा में दो दशक से भी लंबे इंतजार के बाद बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
ओडिशा विधानसभा में कुल 147 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 74 सीटों की दरकार है. बीजेपी अपने दम पर 77 सीटें अपने नाम कर चुकी है. बीजेडी 52 सीटों तक ही सिमट गई है. कांग्रेस 14 सीटें अपने नाम करने में सफल रही. नवीन पटनायक दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़े थे. हिंजली सीट पर उन्होंने जीत दर्ज की। वहीं कांताबंजी सीट पर उन्हें बीजेपी लक्ष्मण बेग ने हराया.
बिन सीएम चेहरे के पटनायक की कैसे हुई हार?
नवीन पटनायक साल 2000 से ओडिशा के सीएम हैं. राज्य में उनकी पकड़ पार्टी से लेकर सरकार में बेहद मजबूत थी. यही वजह है कि उनका किला दो दशकों से भी लंबे वक्त में कोई पार्टी और नेता नहीं हिला पाया. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी ने राज्य में करप्शन का मुद्दा उठाया था. खास बात यह है कि नवीन पटनायक के खिलाफ कोई सीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा बीजेपी की तरफ से नहीं की गई थी. इसके बावजूद बीजेपी को इन चुनावों में बड़ी जीत मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के दम पर बीजेपी ने ओडिशा का किला फतह किया.