Home देश-दुनिया हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत आगे

हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत आगे

by admin

नई दिल्ली(ए)। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र में 2024 के आम चुनावों में एक हाई-प्रोफाइल चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री से नेता बनीं भाजपा की कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रमादित्य सिंह से है। चौंतीस वर्षीय सिंह ने पहले दो विधानसभा चुनाव लड़े हैं, लेकिन संसदीय सीट के लिए यह उनका पहला प्रयास है। अब की बात करें तो मंडी की लोकसभा सीट पर किस की जीत होगी आज शाम तक इसका पता लग जाएगा। शुरुआती बढ़त में कंगना रनौत आगे चल रही है। उन्हें अब तक 66,479 वोट मिले हैं और फिलहाल वह 11,450 वोटों से आगे चल रही हैं।

इससे पहले मंडी लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी के राम स्वरूप शर्मा ने जीत दर्ज की थी, जिनका उस वक्त का वोट शेयर क्रमशः 49.97% और 68.75% रहा था। हालांकि, 17 मार्च, 2021 में  शर्मा के निधन के बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी थी और नवंबर में विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट पर जीत हासिल की ली। हाल ही के कुछ सालों में ये भी देखने को मिला है कि कंगना कई सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की मुखर समर्थक रही हैं, लेकिन इस साल की शुरुआत में जब उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई, तब वे ऑफिसियल तौर पर पार्टी में शामिल हो गई।

कंगना ने 24 मार्च को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट मकर लिखा था कि, “मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है, आज भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के हाईकमान के फैसले का पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने पर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक योग्य कार्यकर्ता और एक विश्वसनीय जनसेवक बनने की उम्मीद करती हूं। धन्यवाद।”

बता दें कि कंगना के परदादा सरजू सिंह रनौत अपने टाइम में विधायक थे। उनकी मां आशा रनौत मंडी से एक स्कूल शिक्षिका के रूप में सेवानिवृत्त हुईं और उनके पिता अमरदीप रनौत एक व्यवसायी हैं। इससे पहले आशा रनौत ने एक बार उल्लेख किया था कि परिवार ने शुरू में कांग्रेस का समर्थन किया था, लेकिन कंगना के प्रभाव के कारण भाजपा के प्रति निष्ठा बदल गई। 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मंडी में चुनाव प्रचार करते हुए, रनौत ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने दावा किया कि भारत वास्तव में 2014 में ही स्वतंत्र हुआ था और उन्होंने भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की इच्छा व्यक्त की। 543 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में हुए थे, जबकि अंतिम चरण 1 जून को हुआ था। भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में केंद्र में एक दुर्लभ तीसरा कार्यकाल चाह रही है।

Share with your Friends

Related Posts