Home छत्तीसगढ़ फरार शातिर शराब कोचिया परमवीर सिंह को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार : अवैध शराब के विरूद्ध

फरार शातिर शराब कोचिया परमवीर सिंह को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार : अवैध शराब के विरूद्ध

by admin

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 23.03.2024 को थाना छुरिया पुलिस द्वारा चन्दैनीडीह तिराहा के पास नाकाबंदी के दौरान टीवीएस ज्यूपिटर क्रमांक सीजी-08-एएक्स-6802 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी नरेश ठाकुर एवं रोहित सिन्हा दोनो निवासी पाटेकोहरा के पास से 115 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जो पूछताछ में बताए थे की शराब व मोटर सायकल परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी पाटेकोहरा का है आरोपी परमजीत घटना दिनांक से फरार था जिसे साइबर सेल के सहयोग से रायपुर से गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत आज दिनांक 01.05.2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल।

  • गिरफ्तार आरोपीका नाम- 1.परमवीर सिंह उर्फ पम्मा पिता मोहन सिंह उम्र 41 निवासी पाटेकोहरा चौकी चिचोला, थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव
Share with your Friends

Related Posts