Home देश-दुनिया बंगाल को धन मुहैया कराने को लेकर प्रधानमंत्री फैला रहे हैं ‘झूठ’, ममता बनर्जी का PM मोदी पर निशाना

बंगाल को धन मुहैया कराने को लेकर प्रधानमंत्री फैला रहे हैं ‘झूठ’, ममता बनर्जी का PM मोदी पर निशाना

by admin

नई दिल्ली(ए)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर राज्य को धन उपलब्ध कराने के बारे में ”झूठ फैलाने” का आरोप लगाया। डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के मेटियाबुरुज में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह “अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं” लेकिन राज्य में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून), एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जैसी विभाजनकारी राजनीति की अनुमति नहीं देंगी।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बंगाल में रैलियों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि केंद्र ने राज्य के लिए धन भेजा जिसे तृणमूल कांग्रेस ने हड़प लिया। वह कह रहे हैं कि केंद्र ने धन भेजा था लेकिन वह हमने लूट लिया। प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। मैं उन्हें यह साबित करने की चुनौती देती हूं कि केंद्र ने राज्य के लिए कोई धन जारी किया है। यह सरासर झूठ है।”

बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, “प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर करने की कोशिश की है। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि तृणमूल भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मुख्यमंत्री की टिप्पणी से प्रतिबिंबित होता है कि वह बेनकाब होने के बाद घबरा गई हैं।”

Share with your Friends

Related Posts