Home छत्तीसगढ़ माइंस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

माइंस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by admin

कांकेर। विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.05.2024 को प्रार्थी मोहन कुमार दरों पिता रजमन दर्री उम्र 20 वर्ष निवासी पटेलपारा जनकपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.04.2024 की रात्रि के लगभग 08.00 बज प्रार्थी के गांव मे आरोपी किशन टांडिया एवं परमेश्वर कांगे जाकर प्रार्थी एवं नरेश सलाम, टिकम सलाम, नमेन्द्र दरों को पढाई के बारे में पूछताछ किये और उन लोगो को माइंस मे नौकरी लगवाने की बात बोला था तब दिनांक 19.05.2024 को प्रार्थी मोहन दरों एवं नरेश सलाम, टीकम सलाम, नमेन्द्र दरों ने ग्राम चौगेल गोल कन्सलटेंसी आफिस जाकर आरोपीयों से नौकरी लगाने के लिए फार्म खरीदे तथा दिनांक 20.05.2024 को प्रार्थी एवं अन्य लोग आरोपीयों के पास माइंस में नौकरी लगाने के नाम पर फार्म एवं 4500-4500 रुपये जमा किये है तथा आरोपीयों व्दारा प्रार्थी व अन्य युवक-युवत्तियो से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी किये जाने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पाजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपीगणो की गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर  संदीप कुमार पटेल (PS)  अनुविभागीय अधिकारी पुलित्त भानुप्रतापपुर  प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के गार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पदगशाली एवं हगराह स्टाफ टीग तैयार कर आरोपीगणो की गिरफतारी हेतु संभावित स्थानो पर दबिश देकर लगातार पतासाजी किया जाकर आरोपीगणो को आज दिनांक 21.05.2024 को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। आरोपीगणो व्दारा 1.53,100 रूपये की ठगी करना पाया गया। आरोपीगणो का मेमोरेण्डम कथन दर्ज कर आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त गोल कन्सलटेंसी के नाम पर बना हुआ फार्म तथा युवक युवत्तियो का नाम लिखा हुआ रजिस्टर नगदी रकम 1,01,500 रूपये तथा 04 कुर्सी, 02 टेबल, 01 कूलर, 02 नग मोबाईल को जप्त किया गया तथा आरोपीगणो को आज दिनांक 21.05.2024 को विधिवत गिरफतार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अमित पदमशाली, उपनिरीक्षक के. आर. दीवान, प्र.आर.589 प्रीतम लाटिया, 551 विजय कुमार कटकवार, 287 चम्पू खुरश्याम, आरक्षक 787 गणेश अमिला, आरक्षक 1211 कैलाश कुंजाम, महिला आरक्षक 1238 रबिता शोरी. 532 मिथलेश कावडे, डीएसएफ नहिला आरक्षक 2436 गीता नरेटी, डीएसएफ आरक्षक 2351 नकुल दुग्गा, 2353 दिनेश दुग्गा, 2456 बिरेन्द्र नेताम का विशेष योगदान रहा।

  • अपराध कमांक 109/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि
  • नाम आरोपीगण
  • 1. किशन टांडिया पिता स्व. रामप्रसाद टांडिया उम्र 55 वर्ष जाति गांडा निवासी चिल्हाटी थाना कोरर जिला कांकेर
  • 2. राजेश्वर प्रसाद कांगे पिता भीमसिंग कांगे उम्र 34 वर्ष जाति गॉड निवासी कुरूटोला थाना चारामा जिला कांकेर
Share with your Friends

Related Posts