Home छत्तीसगढ़ सीएम साय ने ली जनसभा : कहा-जनजातीय समुदाय का उत्थान भाजपा में ही संभव, संकल्प पत्र के सभी वादे करेंगे पूरे,आज मोदी की वजह से देशवासी सुरक्षित हैं

सीएम साय ने ली जनसभा : कहा-जनजातीय समुदाय का उत्थान भाजपा में ही संभव, संकल्प पत्र के सभी वादे करेंगे पूरे,आज मोदी की वजह से देशवासी सुरक्षित हैं

by admin

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने आज जनसभा में कहा कि जनजातीय समुदाय का उत्थान भाजपा में ही संभव है. भाजपा संकल्प पत्र के सभी वादे पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भारी आंतरिक कलह है. नारी न्याय की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी में उनकी ही महिला राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ अन्याय हो रहा है, कांग्रेस नेता द्वारा उनका अपमान किया गया. ऐसे कांग्रेसी छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को क्या न्याय दिला पाएंगे और बात कर रहे हैं नारी न्याय योजना की. भारत जोड़ो की बात करने वाली कांग्रेस आज अपने घर को नहीं जोड़ पा रही है. इसलिए जनता उनके भ्रम में नहीं आएगी, कांग्रेस को फिर से सबक सिखाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को बेमेतरा के नवागढ़, मनेन्द्रगढ़ के खड़गंवा, धरसींवा के सारागांव और रायपुर के गुढ़ियारी में जनसभा को संबोधित किया.

नवागढ़ में सीएम साय ने कहा कि लगातार दो वर्षों तक भारत ने कोरोना का भयानक दंश देखा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूझबूझ से 140 करोड़ देशवासियों को देश में निर्मित टीका मुफ्त में लगाया गया. टीके का दो से तीन डोज मुफ्त में देने का काम पीएम मोदी ने किया. कोरोना वैक्सीन का निर्माण भारत में हुआ. जो लोग वैक्सीन पर प्रश्न लगा रहे हैं, दरअसल वो आम जनता को चुनावी फायदे के लिए भयाक्रांत कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है. कोरोनाकाल में ही देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 किलो अनाज देने की शुरुआत मोदी जी ने की. यह योजना 2028 तक चलेगी. इसके अलावा एक रुपया किलो चावल भी मिलता रहेगा, यह भी बंद नहीं होगा. सीएम सीएम साय ने कहा आज मोदी की वजह से देशवासी सुरक्षित हैं और ये सब उनके कुशल नेतृत्व में ही संभव है.

मनेन्द्रगढ़ के खड़गंवा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया. उसे केवल बंधुआ मजदूर समझा, वोट बैंक समझा. जबकि भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया, कर रही है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहाँ आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है. आज एक आदिवासी परिवार की बेटी, बहन द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं. इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही सम्भव है|

Share with your Friends

Related Posts