Home देश-दुनिया दारोगा ले रहा था शादी के फेरे… थाने से आई खबर सुनकर चकराया, एसपी का कहना है- जांच हो रही है

दारोगा ले रहा था शादी के फेरे… थाने से आई खबर सुनकर चकराया, एसपी का कहना है- जांच हो रही है

by admin

फर्रुखाबाद(ए)। दारोगा दीपक कुमार के खिलाफ महिला सिपाही ने दुष्कर्म का मुकदमा कराया है। एसपी के आदेश पर महिला थाने में दारोगा के खिलाफ शनिवार को उस समय मुकदमा लिखा गया, जब उसका विवाह हो रहा था। महिला सिपाही ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दूसरी जगह शादी तय कर ली। आरोपी चौकी प्रभारी आगरा का रहने वाला है।

यह है पूरा मामला

फर्रुखाबाद के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि आवास विकास चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शनिवार को वह दूसरी जगह शादी कर रहे हैं। उन्होंने उसका उत्पीड़न किया।

 

इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। महिला सिपाही के तनाव में आने के कारण थानाध्यक्ष ने उन्हें पांच दिन का अवकाश दे दिया गया। उसके बाद सिपाही घर चली गई।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आवास विकास चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी की जिस दिन शादी है, उसी दिन महिला सिपाही ने इस मामले की जांच शुरू करा दी है।

Share with your Friends

Related Posts