दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए दुर्ग जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी पत्तनसेट्टी (आईआरएस) ने विगत 12 अप्रैल 2024 को जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण नोडल/सहायक नोडल एवं आबकारी, आयकर विभाग तथा राज्य कर विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (आईपीएस), अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अरविन्द कुमार एक्का (आईएएस), अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण महेश सिंह राजपूत, आयकर अधिकारी रंजनी श्रीकुमार, सहायक आयुक्त राज्य कर जीएसटी जितेश कुमार, जिला नोडल अधिकारी, लोकसभा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण 2024 संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग दिवाकर सिंह राठौर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रेक्षक श्री पत्तनसेट्टी ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर व्यय अनुवीक्षण समिति, आबकारी, आयकर तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अंतर्गत समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनरूप तत्परता से कार्य करने। सहायक व्यय प्रेक्षकों को लॉजिस्टिक सपोर्ट (वाहन व्यवस्था) उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। दुर्ग जिले में विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर, 66 वैशाली नगर एवं 67 अहिवारा को व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी रखे जाने हेतु निर्देशित किया।
हेडक्वार्टर सहायक व्यय प्रेक्षक को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के सभी 09 विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षकों से समन्वय कर प्रतिदिन एकजाई जानकारी निर्धारित प्रारूप बी-14 में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। नोडल ऑफिसर ऑफ लीड बैंक से प्रतिदिन ट्रांजिक्शन के संबंध में दैनिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने कहा।
जीएसटी की टीम को जीएसटी एक्ट के तहत अपने क्षेत्रों में कार्य करने हेतु निर्देशित किया । इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग में बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले सभा, रैलियों में अतिरिक्त वीएसटी की टीम लगाये जाने तथा संपूर्ण कार्यकम की वीडियोग्राफी कराये जाने हेतु संबंधित सहायक व्यय प्रेक्षक को निर्देशित किया गया।