- सुबह जल प्रदाय के समय बंद रहेगी बिजली
भिलाईनगर| जिलाधीश ऋृचा प्रकाश चौधरी ने नगर पालिक निगम भिलाई के फिल्टर प्लांट से निकलने वाले पानी अंतिम छोर तक पहुंचे इस हेतु कार्यपालिक निर्देशक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल वितरण कंपनी मर्यादित दुर्ग को पत्र लिखकर प्रातः 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद करने के निर्देश दिये है।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई नगर निगम सीमा क्षेत्र के नेहरू नगर, स्मृति नगर, खम्हरिया, कोहका-I, कुरूद, फरीद नगर, कोहका-II, वैशाली नगर, हाउसिंग बोर्ड, मदर टेरेसा नगर, चंद्रामौर्या, गौतम नगर, छावनी, खुर्सीपार एवं हुड़को में स्थित जलागारों से जलप्रदाय किया जाता है। इन क्षेत्रो में जल वितरण के समय कतिपय लोगो द्वारा टुल्लु पम्प के माध्यम से पानी अतिरिक्त दोहन किया जाता है, जिससे की अंतिम छोर तक पानी पर्याप्त मात्रा में नही पहुंच पाता है। जिसकी शिकायत जिला कार्यालय एवं निगम कार्यालय को प्राप्त हो रहे थे, जन समस्या को देखते हुए जिलाधीश ने जलप्रदाय के समय विद्युत प्रवाह बंद करने के निर्देश दिये है। अतः पूर्व की भांति इस वर्ष भी उल्लेखित क्षेत्रों में प्रातः 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रखे जायेगे। जिससे ग्रीष्म ऋतु में जल का वितरण घर-घर संतुलित रूप से किया जा सके।