नई दिल्ली(ए)। Sanjay Singh PC: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सबसे बड़ा घोटाला बीजेपी ने किया है.
संजय सिंह ने कहा, ”आज मैं ये बताने आया हूं कैसे कुचक्र रचकर. साज़िश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया है. जो मुख्यमंत्री 2 करोड़ लोगों के काम कर रहा है, उसे जेल में डालने के लिये क्या रचा गया है. उसका खुलासा करूंगा. शराब घोटाला बीजेपी ने किया है उसका खुलासा करूंगा.”
सिंह ने कहा कि गवाहों के बयान जबरदस्ती बदलवाए गए. दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक आरोपी मांगूटा रेड्डी की तस्वीर पीएम मोदी के साथ है. 16 जुलाई को ये हमारे खिलाफ बयान देता है. बीजेपी की साजिश में शामिल हो जाता है. उसके बाद 18 जुलाई को इसकी बेल हो जाती है. उसका पीएम से क्या रिश्ता है. ये पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर वोट मांग रहा है. टीडीपी ने इसे टिकट दिया है. टीडीपी एनडीए में शामिल है.
संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दी थी. इसके बाद वो बुधवार की शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए. उन्हें पिछले साल अक्टूबर में ईडी ने गिरफ्तार किया था.
इसी मामले में 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इस समय केजरीवाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.