Home देश-दुनिया ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे : बगल में बैठे राहुल गांधी, तेजस्वी ने चलाई जीप; सासाराम में दिखा दोनों नेताओं का याराना

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे : बगल में बैठे राहुल गांधी, तेजस्वी ने चलाई जीप; सासाराम में दिखा दोनों नेताओं का याराना

by admin

पटना  (ए)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सासाराम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लिया। इस दौरान दोनों की गहरी दोस्ती साफ-साफ नजर आ रही थी। सबसे दिलचस्प नजारा यह देखने को मिला कि राहुल गांधी जीप में साइड की सीट पर बैठे थे और तेजस्वी ड्राइव कर रहे थे।

दोनों नेताओं की इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, कुछ यूजर ट्रोल भी कर रहे हैं। लेकिन सियासी जगत में भी इस तस्वीर की काफी चर्चा हो रही है।

राहुल गांधी जनसभा को भी करेंगे संबोधित

बता दें कि राहुल गांधी आज कैमूर के दुर्गावती प्रखंड के धनेछा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दोनों एनडीए सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे और नीतीश कुमार के खिलाफ भी हमला बोल सकते हैं।

बता दें कि कांग्रेस को बिहार में आरजेडी का हमेशा से साथ मिलता रहा है। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

रैली के बाद राहुल गांधी यूपी के लिए रवाना होंगे

पटना  (ए)। रैली के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) उसी दिन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे। यह पहली बार होगा जब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंडी गठबंधन से नाता तोड़ने के बाद राजद नेता बिहार में गांधी के साथ मंच साझा करते नजर आएंगे।

गुरुवार को राहुल की यात्रा औरंगाबाद पहुंची थी

वहीं गुरुवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बिहार के औरंगाबाद पहुंची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनावी बांड को रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की प्रशंसा की और आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने पर देश भर में वित्तीय सर्वेक्षण कराने का वादा किया।

 

Share with your Friends

Related Posts