मैसूर (ए)। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटें जीतने के लि नए सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) के साथ मिलकर हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कोर कमेटी की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। हमारे सभी नेताओं ने हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) को आश्वासन दिया है कि भाजपा और जद-एस सभी 28 लोकसभा क्षेत्रों में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी और हम इसके लिए 100 प्रतिशत प्रयास करेंगे कि राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटें जीतें।”
यह बैठक शाह के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। शाह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शहर में हैं। भाजपा नेता सी.टी. रवि ने कहा कि कर्नाटक की सभी 28 सीटें जीतने के लिए राज्य के पार्टी नेताओं को सुझाव दिए गए हैं।
उन्होंने कहा,‘‘फिलहाल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास 27 सीटें हैं। अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो पार्टी अगली बार सभी 28 सीटें जीतेगी। अगर हम सफल हुए तो हम गुजरात और दिल्ली की तरह 100 प्रतिशत क्लब राज्य बन जाएंगे।” एक सवाल के जवाब में रवि ने कहा कि जद-एस के साथ सीट बंटवारे पर फैसला राजग की बैठक में किया जाएगा।