नई दिल्ली (ए)। बिहार में आज महागठबंधन सरकार टूट गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। वहीं पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार को फोन करके बधाई दी है।Bihar Political Crisis Live Updates: नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद आरजेडी (RJD) भी लगातार बैठक बुला रही है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि आरजेडी सरकार बचाने के लिए जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दे सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर जानकारी का आना बाकी है। वहीं इससे पहले कल तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हमलोग इज्जत करते हैं और आगे भी इज्जत करते रहेंगे।
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को बीजेपी का समर्थन पत्र सौंपा
नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को बीजेपी का समर्थन पत्र सौंपा, राज्यपाल ने पत्र स्वीकार कर लिया है।
नीतीश कुमार विधानमंडल दल के नेता चुने गए, राजभवन के लिए निकले
मुख्यमंत्री आवास 01 अणे मार्ग में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही थी। नीतीश कुमार एनडीए विधानमंडल दल के नेता चुने गए हैं। नीतीश कुमार राजभवन के लिए निकल चुके हैं। नीतीश कुमार नई सरकार बनाने का दावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष पेश करेंगे।
नीतीश के इस्तीफे के बाद तेज प्रताप की पहली प्रतिक्रिया, भावुक करने वाली कविता
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद तेज प्रताप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भावुक करने वाली कविता पढ़ी है।