नई दिल्ली (ए)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच आज और कल बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी करेंगे. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के साथ प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस बैठक का हिस्सा होंगे. बीजेपी केंद्रीय आलाकमना ने प्रादेशिक नेतृत्व को अपने फैसले से अवगत कर दिया है. हाईकमान ने प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आलाकमान के फैसले के साथ रहने को कहा है. ऐसे में आज की इस बड़ी बैठक में मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा की जाएगी.
तमाम तरह के सियासी उठापटक के बीच सूत्रों की तरह से यह भी खबर सामने आ रही है कि जेडीयू के छह-सात विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं. आरजेडी JDU के अंसुष्ट विधायकों को हर हाल में साधने में लगी हुई है. सूत्रों ने दावा किया कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी के साथ जाते है तो छह से सात विधायक आरजेडी खेमे का रूख कर कते है. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस के भी कई विधायक BJP के संपर्क में बताए जा रहे है. बीजेपी के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस के दस विधायक अलग होकर अपना गुट बना सकते हैं.
इससे पहले 25 जनवरी को दिल्ली दरबार के बुलावे पर बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली गए हुए थे. गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौराथन बैठक हुई थी. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रभारी महासचिव विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार के प्रदेश संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद बीजेपी के बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी मौजूद थे. जहां राज्य में सकरकार गठन को लेकर आगे का प्लान बनाया गया.