Home देश-दुनिया ‘अगर वो…’, कांग्रेस छोड़ने वाले मिलिंद देवड़ा को लेकर सीएम एकनाथ ने दी प्रतिक्रिया, जानिए अब आगे क्या?

‘अगर वो…’, कांग्रेस छोड़ने वाले मिलिंद देवड़ा को लेकर सीएम एकनाथ ने दी प्रतिक्रिया, जानिए अब आगे क्या?

by admin

नई दिल्ली(ए)। CM Eknath Reacted to Milind Deora: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस को छोड़ दिया. ऐसे में उनके एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं. अब इस मामले में सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. शिंदे ने देवड़ा को लेकर अपनी बात रखी है.

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी, शिवसेना पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा का स्वागत करेगी, जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सीएम शिंदे ने कहा है कि अगर वह शामिल होना चाहते हैं तो हम इसका स्वागत करेंगे. सीएम ने कहा कि मैंने उसके इस कदम के बारे में सुना है. अगर वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा. बता दें कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा का महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन है.बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दक्षिण मुंबई से पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने आज सुबह यानी रविवार को पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की. उनका निर्णय कथित तौर पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के बीच लोकसभा सीट-बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा से असंतोष के कारण बताया जा रहा है.

 

मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था पोस्ट

आज दिन की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में देवड़ा ने कहा कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.

कांग्रेस को भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले लगा बड़ा झटका

इसी बीच पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज थीं कि उनके एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की संभावना है. रिपोर्ट्स पर टिप्पणी करते हुए मिलिंद देवड़ा ने मीडिया से कहा कि वह अपने समर्थकों की बात सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. उधर जानकारों का कहना है कि कांग्रेस को भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले ये एक बड़ा झटका है.

Share with your Friends

Related Posts