Home देश-दुनिया राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, घर बैठे देख सकेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण

राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, घर बैठे देख सकेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण

by admin

नई दिल्ली (ए)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह ने रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राष्ट्रीय राजधानी में करीब 14,000 मंदिरों में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। सिंह ने कहा कि प्रत्येक मंदिर में लगभग 200 लोग समारोह का प्रसारण देखने के लिए उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि शहर के मंदिरों में करीब 30 लाख लोग इस समारोह का प्रसारण देख सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि 20 जनवरी को दिल्ली-करनाल रोड पर खाटू श्याम मंदिर में 1.08 लाख दीये जलाए जाएंगे और 17 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के ऐतिहासिक आयोजन के उपलक्ष्य में मंदिरों के पुजारियों द्वारा एक बाइक रैली निकाली जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts