नईदिल्ली (ए)। मोदी सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मुहिम के नतीजे अब दिखने लगे हैं। इलेक्ट्रानिक एवं मोबाइल, दवा, रक्षा और खिलौना क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत में 3.5 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का उत्पादन हुआ। इस समय सैमसंग और एपल सहित कई वैश्विक ब्रांड भारत में मोबाइल फोन का विनिर्माण कर रहे हैं। गूगल भी भारत में मोबाइल निर्माण की पहल कर चुका है। देश में बिकने वाले मोबाइल फोन में से 97 प्रतिशत स्मार्टफोन देश में ही निर्मित हो रहे हैं। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2014-15 में जहां 78 प्रतिशत मोबाइल फोन आयात होते थे, वहीं अब यह अनुपात घटकर मात्र तीन प्रतिशत रह गया है।6 जनवरी को लैग्रेंज प्वाइंट पर पहुंचेगा आदित्य एल1
IIT बंबई के वार्षिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम ‘टेकफेस्ट 2023’ में सोमनाथ ने कहा कि आदित्य एल1 अब करीब-करीब वहां पहुंच चुका है। आदित्य एल1 6 जनवरी को शाम चार बजे लैग्रेंज प्वाइंट पर पहुंच जाएगा। हम आदित्य एल1 के इंजन को बहुत नियंत्रित तरीके से संचालित करेंगे, ताकि वह ‘हेलो ऑर्बिट’ नामक कक्षा में प्रवेश कर सके।’’ ‘लैग्रेंज प्वाइंट’ वह क्षेत्र है जहां पृथ्वी और सूर्य के बीच गुरुत्वाकर्षण निष्क्रिय हो जाएगा।
सभी पेलोड अच्छे से काम कर रहे हैं-सोमनाथ
सोमनाथ ने कहा कि गुरुत्वाकर्षण पूरी तरह बेअसर होना संभव नहीं है, क्योंकि चंद्रमा, मंगल, शुक्र जैसे अन्य पिंड भी हैं। उन्होंने कहा कि सभी छह पेलोड का परीक्षण किया जा चुका है और वे ‘अच्छे से काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सभी से बहुत अच्छी जानकारी मिल रही है।