नईदिल्ली (ए)। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. दिल्ली-एनसीआर के अलावा लगभग आधे भारत ने आज घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश के आसार
इसके अलावा मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत में एक पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है.
इस पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में भी दिख सकता है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर तक पंजाब के कई हिस्सों में घने कोहरे की ही स्थिति जारी रह सकती है.
दिल्ली-एनसीआर समेत आधे भारत में छाया कोहरा
29 दिसंबर तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. बुधवार को उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा देखा जा सकता है.
इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके अलावा भारत के अन्य राज्यों में 29 दिसंबर तक शुष्क मौसम रहेगा. 29 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है, वहीं गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान है. अगले दो दिनों में देश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है