Home देश-दुनिया मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव फिर पहुंचे दिल्ली, जानें वजह

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव फिर पहुंचे दिल्ली, जानें वजह

by admin

नईदिल्ली (ए)।  Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Delhi Visit: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) एक बार फिर दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम मोहन यादव यहां भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में पार्टी आलाकमान के साथ मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है. इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को भी दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे.

पीएम मोदी से की थी मुलाकात 

तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और शुक्रवार रात को ही दिल्ली से भोपाल लौटे थे. मुख्यमंत्री के लगातार हो रहे दिल्ली दौरे और बैठकों के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम यादव ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी.

कई कार्यक्रमों में शामिल हुए सीएम यादव

इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री यादव ने उज्जैन के कोठी मार्ग स्थित अटल उद्यान पहुंचकर स्वच्छता का संदेश दिया. यादव श्रमदान कार्यक्रम में भी शामिल हुए. सीएम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति अटल रहने की शपथ दिलाई. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम यादव ने कहा कि चुनाव के बाद सभी पार्टियों एकजुट होकर विकास के लिए काम करती हैं. विपक्ष का भी पूरा साथ मिल रहा है. जिस प्रकार से विधानसभा में अध्यक्ष को निर्विरोध चुना गया है. विकास के मुद्दे पर विपक्षी दल भी साथ नजर आ रहे है.

Share with your Friends

Related Posts