नईदिल्ली (ए)। बार-बार किरकिरी कराने के बावजूद पाकिस्तान सुधर नहीं रहा है और सर्दियां बढ़ने के साथ ही बार्डर पार से आतंकियों की घुसपैठ करवाने की फिराक में हैं। इस घुसपैठ को लेकर बीएसएफ ने अलर्ट जारी कर दिया है। करीब 250 से ज्यादा आतंकी सीमा पार लॉन्चपैड पर माैजूद हैं। बीएसएफ के आईजी अशोक यादव ने पुलवामा में बताया कि आतंकी गतिविधियों को देखते हुए हम (बीएसएफ) और सेना संवेदनशील इलाकों पर नजर रखे हुए हैं और सतर्क हैं। पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकास के कामों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान बेहद ही चौकसी के साथ भारतीय सेना के साथ मिलकर सभी असुरक्षित ठिकानों को बड़े अच्छे से डोमिनेट किया हुआ है, और उन्हें यह पूरा विश्वास है कि किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश हो, लेकिन उसे कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।
नहीं सुधर रहा PAK, LoC के पास 250 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ की फिराक में
22