नईदिल्ली (ए)। अहमदाबाद से दुबई जा रही स्पाइस-जेट फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराची में कराई गई। मंगलवार रात को इसी फ्लाइट में एक एक यात्री का शुगर लेवल कम होने की शिकायत ऐसा किया गया। कराची में फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग मानवीय आधार पर कराने की अनुमति दी गई। विमान ईंधन भरने से पहले लगभग 2 घंटे तक जमीन पर ही रहा। स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-15 की मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे आपातकालीन लैंडिंग कराने के बाद एक यात्री को चिकित्सा सहायता दी गई।
Boeing 737 aircraft अहमदाबाद से दुबई जा रहा था। इसी दौरान 27 साल के यात्री धारवाल दरमेश को दिल का दौरा पड़ा। यात्री की मेडिकल केयर के लिए फ्लाइट को उतारने का फैसला लिया गया। ये जानकारी Civil Aviation Authority के स्पोक्सपर्सन की ओर से दी गई है।
मंगलवार रात नई दिल्ली में एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि अहमदाबाद से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। प्रवक्ता ने कहा, 5 दिसंबर 2023 को स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था।