रायपुर। Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जीत भले ही कांग्रेस के हाथ से छिन गई हो लेकिन सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल पाटन (Patan) पर अपने भतीजे और बीजेपी सांसद विजय बघेल को 19723 मतों से हराया है. विजय बघेल को पाटन में 75715 मत मिले. जबकि सीएम बघेल को 95438 वोट मिले हैं.
भूपेश बघेल 2013 से पाटन सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके पहले 2003 में भी उन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था. वहीं, विजय बघेल फिलहाल दुर्ग से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने 2003 में भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे. हालांकि 2008 में उन्होंने विजय बघेल को हराया था. सीएम बघेल चुनाव जीत गए हैं लेकिन कांग्रेस की हार अप्रत्याशित मानी जा रही है क्योंकि कांग्रेस लगातार दावा कर रही थी कि वह न केवल 2018 की जीत को दोहराएगी बल्कि इस बार 75 से अधिक सीटें जीतेगी. सीएम बघेल ने तो यहां तक दावा किया था कि बीजेपी 15 सीटें भी नहीं जीत पाएगी लेकिन चुनावी नतीजों ने कांग्रेस के खेमे को हैरान कर दिया है.
टीएस सिंहदेव की हार से कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई कद्दावर नेता हार गए हैं और उनमें सबसे हैरान करने वाला नाम डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का रहा जो कि महज 94 वोटों से हार गए. य़हां राजेश अग्रवाल ने उन्हें हराया. इसके बाद कांग्रेस की ओऱ से रिकाउंटिंग की मांग की थी. वोटों की गिनती दोबारा हुई लेकिन नतीजा हार के रूप में ही निकला. टीएस सिंहदेव के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी चुनाव हार गए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को कराए गए थे. पहले चरण में 20 सीटों और आखिरी चरण में 70 सीटों पर मतदान कराया गया था.