Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़ा उलटफेर, रुझानों में BJP बहुमत के पार, देखें रायपुर संभाग का बड़ा अपडेट..

प्रदेश में बड़ा उलटफेर, रुझानों में BJP बहुमत के पार, देखें रायपुर संभाग का बड़ा अपडेट..

by admin

रायपुर। आज यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने वाली है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज ​3 दिसंबर रविवार को मतगणना जारी है। वहीं उम्मीदवारों की धड़कने तेज हो गई हैं। EVM के खुलते ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला चल रहा है। इसी बीच रायपुर की सभी सात सीटों पर भाजपा की बढ़त और बढ़ी है। पांच विधानसभा सीटों पर 17000 से ज्यादा की बढ़त ली है। 8वां राउंड में रायपुर उत्तर से भाजपा आगे 18000 वोट से आगे, 9वां राउंड में रायपुर दक्षिण- भाजपा आगे 19870 से आगे, 10वां राउंड में रायपुर पश्चिम, भाजपा 17302 वोट से आगे, 11वां राउंड में रायपुर ग्रामीण- भाजपा आगे 22795 वोट से,9वां राउंड में आरंग- भाजपा आगे 9000 वोट से, 12 वां राउंड धरसींवा-भाजपा 31500 वोट से आगे, 14वां राउंड अभनपुर-भाजपा 8136 वोटों से आगे चल रही है।

देखें रायपुर संभाग का अपडेट

सीट- सिहावा
राउंड- 08
कांग्रेस से अंबिका मरकाम 11817 मतों से आगे

कसडोल विधानसभा
9वां राउंड पूर्ण
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू 13691 वोट से आगे

भाटापारा विधानसभा
7वां राउंड पूर्ण
कांग्रेस प्रत्याशी इंदर साव 1996 वोट से आगे

कसडोल विधानसभा
10वां राउंड पूर्ण
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू 16233 वोट से आगे

सीट- कुरुद
राउंड नंबर- 08
ओवर आल 8 वे राउंड में लीड- भाजपा 3,649 से आगे

सीट- राजिम
राउंड- 11
भाजपा कुल 3461 मत से आगे

सीट- बिन्दाँनवागढ
राउंड- 12
12 राउंड के बाद 7359 मत से कांग्रेस आगे है

बलौदाबाजार विधानसभा
9वा राउंड पूर्ण
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी 8663 वोट से आगे

सीट- धमतरी
राउंड- 8
ओवरआल 8 वे राउंड के बाद -10, 021 मतों से कांग्रेस आगे

विधानसभा – खल्लारी
राउंड- 08
कांग्रेस 8000 मतों से आगे

जानें कितने चरणों में हुआ विधानसभा चुनाव

BJP victory in Raipur division: बता दें कि इस वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुए। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुए। वहीं विधानसभा चुनाव में कुल 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत और वहीं दूसरे चरण में 75.08 मतदान हुआ था।

वहीं बीते पंचवर्षीय 2018 की बात करें तो उस वक्त भी छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव दो चरणों में हुआ था। विधानसभा के कुल 90 सीटों में से पहले चरण का चुनाव 18 सीटों के लिए 12 नवंबर 2018 को हुआ था और और दूसरा चुनाव 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को हुआ था। भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को 68 सीटें जीतकर भारी जीत मिली। बता दें कि 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता में जगह मिली। वहीं भाजपा की बात करें तो 15 साल बाद भाजपा को करारा हार का सामना करना पड़ा था।

Share with your Friends

Related Posts