67
नई दिल्ली(ए)। अगर आप बजाज फाइनेंस के ग्राहक हैं तो आपके लिए अहम खबर है। खबर आरबीआई के उन निर्देशों की है जिनके तहत आरबीआई ने बजाज फाइनेंस को दो ऋण उत्पादों ‘eCOM’ और ‘Insta EMI Card’ के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कंपनी की ओर आरबीआई की डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस (Digital lending guidelines) का पालन नहीं करने के चलते ये आदेश जारी किया गया है। आरबीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ये कार्रवाई इसलिए जरुरी हो गई क्योंकि कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन के दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं कर रही थी।