Home खेल अफगानिस्तान पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, 2 बड़ी टीमों पर मडंराया खतरा

अफगानिस्तान पहुंच सकता है सेमीफाइनल में, 2 बड़ी टीमों पर मडंराया खतरा

by admin

नईदिल्ली (ए)। आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें प्रवेश करेंगी, इसको लेकर अब कुछ चीजें साफ हो रही हैं। साउथ अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर चुके हैं। वहीं तीसरे नंबर पर फिलहाल आस्ट्रेलिया चल रही है जो 6 मैचों में 4 जीत के साथ रेस में बना हुआ है। न्यूजीलैंड भी 7 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि नंबर तीन और चार पर रहने के लिए टीमों में जंग जारी है। ऐसे में अफगानिस्तान भी उन टीमों में है जो सेमीफाइनल में पहुंचने की राह पर है। अगर अफगानिस्तान उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचता है तो 2 बड़ी टीमों का सपना टूटना भी तय है।

अफगानिस्तान सेमीफाइनल की राह पर

दरअसल, अफगानिस्तान ने 6 मैचो में 3 जीत के साथ खुद को छठे नंबर पर कायम किया। उसके अभी भी 3 मैच बचे हैं। अगर अफगानिस्तान तीनों मैच जीत जाता है तो उसके फिर 9 मैचों में 12 अंक हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो वह सेमीफाइनल खेलने के लिए भी तैयार हो जाएगा।  अफगानिस्तान के लिए हालांकि सेमीफाइनल तक जाने का रास्ता आसान नहीं क्योंकि उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे। 3 नवंबर को वह नीदरलैंड के साथ भिड़ेंगे। इसके बाद 7 नवंबर को उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है जो लय में है। साथ ही 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसका आखिरी मैच है। यानी कि साफ है कि बड़ा उलटफेर करने के लिए अफगानिस्तान को हर हाल में ये मैच जीतने होंगे। अब वो कामयाब हो गए तो यह क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे रोमांचक टूर्नामेंट और सबसे बड़ा उलटफेर माना जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts