Home छत्तीसगढ़ आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य से पीड़ित व्यक्ति की जरूरत को पूर्ण करता है : गजेंद्र यादव

आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य से पीड़ित व्यक्ति की जरूरत को पूर्ण करता है : गजेंद्र यादव

by admin

 

आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य से पीड़ित व्यक्ति की जरूरत को पूर्ण करता है — गजेंद्र यादव

 

डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रदेश एवं दुर्ग की जनता तैयार — गजेंद्र यादव

 

शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने अपना जनसंपर्क भाजपा चुनाव कार्यालय से प्रारंभ पर सिद्धार्थनगर, गवली पारा, गांधी चौक होते हुए, शनिचरी बाजार, लंगुर वीर मंदिर से आपापुरा संपूर्ण बस्ती के पास से होते हुए गांधी चौक राम मंदिर, जवाहर चौक, हटरी बाजार से डॉक्टर ताम्रकार क्लिनिक, कंकालिन मंदिर गली से, मनमोहन स्वीट्स, राम मंदिर होते हुए, डॉक्टर नेमी चोपड़ा गली से पंचमुखी हनुमान मंदिर, ढीमर पारा हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई जनसंपर्क यात्रा के दौरान व्यापारिक बंधुओ से चर्चा और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत के लिए अनुरोध किया चर्चा के दौरान व्यापारिक बंधुओ ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया

जनसंपर्क यात्रा के दौरान प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि जनसंपर्क में महापौर के वार्ड में हमने देखा मूलभूत सुविधाओं का अभाव और समस्याओं का अंबर जगह-जगह गंदगी व्यापारिक बंधु अपनी समस्याएं पार्किंग साथ ही साथ बेतरतीब अवैध कब्जे जिसके चलते व्यापार में दिक्कतें हो रही है

गजेंद्र यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना जिसमें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज स्वास्थ्य से पीड़ित व्यक्ति करा सकता है इस योजना के माध्यम से वह व्यक्ति जो अपनी जिंदगी की जंग हार चुका था अपनी जीने की उम्मीद को वापस पा लिया कहीं ना कहीं हम देखे तो यह आयुष्मान भारत योजना संजीवनी की तरह है

आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राहियों परिवार को 5 लाख रूपये का सलाना ईलाज योजना के अन्तर्गत सम्बध्द निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा

 

जनसंपर्क के दौरान अलका बाघमार पंडित काशीनाथ शर्मा, मदन वढाई विनायक ताम्रकार सत्यनारायण शर्मा महेंद्र दिल्लीबार प्रकाश साहू आशीष खंडेलवाल श्याम शर्मा मनोज शर्मा हिमांशु शुक्ला छन्नू यादव देव वर्मा रोशनी साहू मौसमी ताम्रकार हेमलता साहू सुधा राठोर कालिंद्री साहू सीमा शर्मा रितेश शर्मा दीपक सिंह द्वारका साहू शशि साहू नंदू साहू कमल देवांगन अश्वनी चंदेल गुलाब वर्मा बाबा ब्रह्म भट्ट मनोज तवारी मनोज अग्रवाल राजाराम जलतरे विष्णु साहू उपस्थित रहे

 

Share with your Friends

Related Posts