Home छत्तीसगढ़ विधायक देवेंद्र यादव को खुर्सीपार और छावनी में जनता का मिल रहा भरपूर प्रेम,आशीर्वाद और पूरा समर्थन

विधायक देवेंद्र यादव को खुर्सीपार और छावनी में जनता का मिल रहा भरपूर प्रेम,आशीर्वाद और पूरा समर्थन

by admin

विधायक देवेंद्र यादव को खुर्सीपार और छावनी में जनता का मिल रहा भरपूर प्रेम,आशीर्वाद और पूरा समर्थन

वार्ड 49 और वार्ड 41 में विधायक श्री यादव ने निकाली विश्वास यात्रा

हजारों की संख्या में शामिल हुए बच्चे-बुजुर्ग और जवान, सभी ने दिया जीत का आशीर्वाद

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार विश्वास यात्रा कर रहे हैं। आज श्री यादव ने सुबह 8 बजे से वार्ड 49 खुर्सीपार सुभाष नगर में विश्वास यात्रा निकाली। इसके बाद वे दोपहर के बाद छावनी वार्ड 41 पहुंचे। यहाँ भी यात्रा निकाले। दोनों ही जगह पर विधायक श्री यादव के विश्वास यात्रा को बच्चे, बड़े, बुजुर्ग और युवा साथियों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिला।

यात्रा में हजारों की संख्या में युवा और बड़े बुजुर्ग शामिल हुए। विधायक श्री यादव को अपने वार्ड में देख कर जनता में एक अलग ही उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला। विधायक श्री यादव को देख लोग उनसे मिलने हाथ मिलाने के लिए बेताब रहे। बारी-बारी से श्री यादव लोगों के घर घर तक पहुंचे। उनसे मिले, बड़े बुजुर्गों को प्रणाम किए। लोगों ने भी विधायक श्री यादव को दिल से जीत का आशीर्वाद दिया।

कांग्रेस का झंडा लेकर हजारों की संख्या में देवेंद्र यादव की यात्रा से जुड़ते गए और कदम से कदम मिलाकर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते चले गए। विधायक श्री यादव भी लगातार लोगों से मिल रहे। आज भी विधायक श्री यादव हर घर जाकर लोगों से मिले। बड़े बुजुर्गों माताओं और बहनों को प्रमाण कर आशीर्वाद लिया। जनता ने भी उन्हें खूब प्रेम और आशीर्वाद और पूरा समर्थन दिया। यात्रा में कई जगह पर विधायक श्री यादव का सम्मान हुआ। लोगों ने आरती उतारी, विजय तिलक लगाए, फूल बरसाए। । यात्रा के दौरान वार्ड के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना का आयोजन भी हुआ। विधायक श्री यादव ने संकट मोचन की पूजा अर्चना कर प्रमाण किया। श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए और हाथ जोड़कर भिलाई की जनता की खुशहाली, समृद्धि, सुख शांति की दुआ मांगी। यात्रा में शामिल लोगों ने भी बाबा के दरबार में मत्था टेका और अपने बेटे,भाई देवेंद्र यादव की जीत की कामना की।

Share with your Friends

Related Posts