गजेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात वार्ड क्रमांक 53 के बुथ अध्यक्षों के साथ श्रवण की
त्योहार के अवसर में स्थानीय उत्पादों की खरीद से हम अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम होंगे : गजेंद्र यादव
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात भाजपा दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने बोरसी मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 53 के बूथ क्रमांक 192 पर बुथ अध्यक्षों के साथ श्रवण की
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जन्मजयन्ती के दिन। इस संगठन का नाम है – मेरा युवा भारत, यानी MYBharat. MYBharat संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा।
आप सभी मेरे देश के बेटे-बेटी mybharat.gov.in पर register करें और विभिन्न कार्यक्रम के लिए Sign Up करें ।
31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है। इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं।
हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। सबसे बड़ी वजह है – देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका।
साथ त्योहारों के अवसर पर हमारे जो स्थानीय उत्पादक है उनके द्वारा निर्मित किए गए सामानों की खरीद कर हम अपने देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे इसलिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी के अपील पर दुर्ग शहर वासियों से भी अपील करता हूं आप भी इस महा अभियान का हिस्सा बने
मन की बात श्रवण करने वालों में गुलाब वर्मा बुथ अध्यक्ष सुमित साहू, निलेश बंजारे, प्रमोद पांडे, कौशल साहू शक्ति केंद्र संयोजक वार्ड 53 आशुतोष मिलिंद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे