पिथौरागढ़ (ए)। पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के लखनपुर इलाके के पांगला में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में आदि कैलाश दर्शन से लौट रही टैक्सी गहरी खाई में गिर गई। टैक्सी में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम देर रात तक सभी यात्रियों की तलाश में लगी रही, लेकिन भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा।
six people died in road accident: बुधवार सुबह से एसडीईआरएफ की टीम दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा से शुरू कर दी है। यह हादसा धारचूला-लिपुलेख मार्ग पर लखनपुर के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी। बोलेरो कार में बेंगलुरू के लोग सवार थेय़
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रात को शवों की बरामदगी का काम शुरू नहीं हो पाया। उत्तराखंड पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम को श्रद्धालुओं के शव तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।