Home देश-दुनिया रामलीला देखने जा रहे परिवार पर गोलीबारी़, पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

रामलीला देखने जा रहे परिवार पर गोलीबारी़, पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

by admin

नईदिल्ली (ए)। रामलीला देखने जा रहे परिवार पर गोलीबारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी। पुलिस ने गोली चलाने वाले तीन बदमाशों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एक बदमाश 28 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल के अलावा कार भी बरामद किए है।

पूरा मामला

यह घटना बृहस्पतिवार शाम साढ़े सात बजे की बताई जा रही है।शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ कार से रोहिणी सेक्टर-10 में रामलीला देखने जा रहा था, तभी कराला गांव के पास तीन मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उनकी कार पर गोलीबारी की और भाग गए। पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। इस सिलसिले में कंझावला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।

रोहिणी जिला पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सनी उर्फ काला निवासी मुबारकपुर (दिल्ली), साजन निवासी साल्हापुर माजरा (दिल्ली) और महिपाल निवासी जटखोड(दिल्ली) के रूप में हुई।

एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद

पूछताछ के आधार पर वारदात में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद की गई। मामले में एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथियार के स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपित सनी उर्फ काला 28 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया। साजन तीन आपराधिक मामलों और महिपाल हत्या के मामले में संलिप्त पाया गया।

Share with your Friends

Related Posts