सुपौल(ए)। बिहार के सुपौल जिले में सदर थाना क्षेत्र में पिछले बुधवार को एक पेट्रोलपंप के कर्मचारियों से हथियार के बल पर लूट के मामले पुलिस ने शनिवार को एक अपराधी को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद की।
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने यहां बताया कि पिछले बुधवार को सुपौल के चांदनी फ्यूल सेंटर के कर्मचारियों अंशु कुमार और दिलखुश कुमार से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 61 हजार रुपये लूट लिए थे। इस वारदात की सूचना मिलने पर सुपौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया था।
यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सुपौल नगर परिषद-2 के विद्यापुरी मुहल्ले में छापा मारकर अशोक कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट की राशि में से छह हजार रुपये भी बरामद किए गए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पहले से हत्या, लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत पांच मामले लंबित हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य दो अपराधियों कि तलाश की जा रही है।
पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में एक गिरफ्तार
61