109
- छत्तीसगढ़ में चारो दिशा मे विकास की गंगा बह रही मोदी जी और *भाजपा* के नेता यहां आकर भोले भाले छत्तीसगढ़िया लोगो से झूठ बोल रहे हैं”” *अय्यूब ख़ान*
भिलाई। अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि आगामी कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है तो देश प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेता सभी नेता झूठ का पुलिंदा लेकर छत्तीसगढ़ में सक्रीय हो गये है। गौरतलब बात ये है की पिछले पांच वर्षो मे केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता से सौतलेपन का वयवहार रखा रहा साथ प्रदेश हिस्सेदारी मे कोई योगदान नहीं दिया है उल्टा बदले के भाव से छत्तीसगढ़ की जनता से बदले का भाव बना रखा रहा जैसे छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रैन लगातार रद्द किया जाता रहा है, छत्तीसगढ़ के किसानो चावल को खरीदने के कोटा कम कर दिया गया ,बोनस का पैसा रोक दिया है ,जीएसटी का राज्य सरकार के हिस्सा की राशि भी रोके रखा गया है ,खनिज संसाधन कर टैक्स जिसे केंद्र सरकार द्वारा वसूल कर राज्य सरकार का हिस्से होता है वो रायलटी भी समय पर मे नही दिया जाता है ये सभी रूकावटे होने बावजूद भी छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार के मंत्रियों के अपने दम पूरे छत्तीसगढ़ में विकास गंगा बहा रहे हैं प्रदेश भर में विकास बहुत से जनप्रिय योजनाएं सुचारू रूप से चल रही है जिसे बयान करने लंबी लाइन लग जाती है जिसे उंगली में नही गिना जा सकता है सारांश ये है की आज छत्तीसगढ़ चारो दिशाएं से विकास का गढ़ रहा है प्रदेश नागरिक वो चाहे किसान हो,युवा हो, शासकीय कर्मचारी हो, महिलाये हो, व्यापारी हो, उद्योगपति हो,हर एक वर्ग मे खुशहाली का माहोल बना हुवा है।
विधानसभा चुनाव होने के ठीक पिछले एक दो महीने से प्रदेश मे जनता के बीच झूठ फरेब लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश के भाजपा नेता सक्रिय हो गये है छत्तीसगढ़ की जनता भोली भाली जरूर है लेकीन वो पिछले भ्रष्टाचारी और कमीशनखोरो की 15 साल की भाजपा सरकार और वर्तमान की 5 वर्ष मे कांग्रेस सरकार की विकास की गंगा को देख कर समझ कर फिर एक बार काग्रेस सरकार बना रही है।