Home छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर एवं परिचारक के 785 पदों के लिए होगी भर्ती : एक महीने में 1200 से अधिक पदों के लिये जारी हुए भर्ती विज्ञापन

पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर एवं परिचारक के 785 पदों के लिए होगी भर्ती : एक महीने में 1200 से अधिक पदों के लिये जारी हुए भर्ती विज्ञापन

by admin
पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर एवं परिचारक के 785 पदों के लिए होगी भर्ती*
– एक महीने में 1200 से अधिक पदों के लिये जारी हुए भर्ती विज्ञापन
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए हैं। इस तरह एक महीने में पॉवर कंपनी ने 1200 से अधिक नियमित पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं। इन सभी पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल परीक्षा लेगा।
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के युवाओं के लिए रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए थे, जिसके पालनार्थ पॉवर कंपनी ने पहले एई और जेई के कुल 429 पद तथा अब डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-03  (संयंत्र)के कुल 785 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये हैं। इस तरह पॉवर कंपनी में 1200 से अधिक नियमित पदों पर भर्ती हो रही है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर के 285 पद एवं परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र) के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें डाटा एंट्री आपरेटर के लिए ट्रांसमिशन कंपनी के 104 पद एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 181 पद हैं। इसी तरह जनरेशन कंपनी में परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र)के 500 पदों में भर्ती की जाएगी। श्री वर्मा ने बताया कि जनरेशन कंपनी में परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र) के लिए विद्युतकार, फीटर, टर्नर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक एवं इंस्टूमेंट मैकेनिक ट्रेड पर भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया के साथ वांछित अहर्ता, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि शर्तों की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in तथा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन व्यापमं की वेबसाइट पर आमंत्रित किये गए हैं।
Share with your Friends

Related Posts