Home देश-दुनिया भारत और कनाडा के बीच नहीं रुक रहा टकराव, 40 कनाडाई राजनयिकों को भारत छोड़ने के आदेश

भारत और कनाडा के बीच नहीं रुक रहा टकराव, 40 कनाडाई राजनयिकों को भारत छोड़ने के आदेश

by admin

नई दिल्ली (एं)। भारत और कनाडा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सरकार ने सख्त ऐक्शन लेते हुए कनाडा के दर्जनों राजनयिकों को देश से बाहर निकलने का आदेश जारी किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने कनाडा से कहा कि उसके राजनयिक भारत छोड़ दें। पूरे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मोदी सरकार ने कहा है कि कनाडा के 40 डिप्लोमैट्स 10 अक्टूबर तक भारत छोड़ दें।

भारत सरकार ने इस बात के पहले ही संकेत दे दिए थे, जब विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कनाडा के ज्यादा राजनयिक यहां तैनात हैं। ऐसे में उनकी संख्या कम किए जाने की जरूरत है। अभी कनाडा की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि कनाडा से भी भारतीय डिप्लोमैट्स की संख्या में कमी आ सकती है।

Share with your Friends

Related Posts