Home देश-दुनिया गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, देखें कब-कब बैंक रहेंगे बंद

गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, देखें कब-कब बैंक रहेंगे बंद

by admin

नई दिल्ली (एं)। सितंबर महीना खत्म होने को है. तीन दिन बाद नया महीना शुरू हो जाएगा. अक्?टूबर में कई सारे त्?योहारों के चलते छुट्टियां भी भरपूर हैं. यही कारण है कि अक्?टूबर के महीने में बैंकों में बस 15 दिन ही काम होगा. यानी 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसलिए अगर आपका इरादा भी अगले महीने बैंक जाने का है, तो हॉलीडे लिस्?ट देखकर ही बैंक जाएं. बैंकों में किस दिन अवकाश होगा, इसकी जानकारी रिजर्व बैंक देता है. रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए अवकाश सूची तैयार करता है.
छुट्टियों की जो लिस्ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्?ट्रीय हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्?यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी. इसलिए जरूरी नहीं है कि अगर किसी दिन पंजाब में बैंकों को छुट्टी हो तो उस दिन महाराष्?ट्र में भी बैंक बंद रहें.
अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि और दशहरा के कारण अक्टूबर में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक अक्टूबर के महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा प्राइवेट सेक्टर, क्षेत्रीय बैंक में भी 15 दिन अवकाश रहेगा.
किस किस दिन बैंक रहेंगे बंद
1 अक्टूबर 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
2 अक्टूबर, 2023 गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
8 अक्टूबर, 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 अक्टूबर, 2023 महालया के कारण कोलकाता और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 अक्टूबर, 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा.
18 अक्टूबर 2023 कटि बिहु के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
21 अक्टूबर, 2023 दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंकों में अवकाश रहेगा.
22 अक्टूबर 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
24 अक्टूबर, 2023 दशहरा के कारण हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
25 अक्टूबर, 2023 दुर्गा पूजा (दसई) के कारण गंगटोक, में बैंक बंद रहेंगे.
26 अक्टूबर, 2023 दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
27 अक्टूबर, 2023 दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
28 अक्टूबर, 2023 लक्ष्मी पूजा और चौथे शनिवार के कारण कोलकाता समेत पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
29 अक्टूबर, 2023 पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर, 2023 सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा.

Share with your Friends

Related Posts