Home देश-दुनिया बीजेपी और कांग्रेस कभी भी जारी कर सकती हैं उम्मीदवारों की लिस्ट, ऐसी है दोनों पार्टियों की तैयारी

बीजेपी और कांग्रेस कभी भी जारी कर सकती हैं उम्मीदवारों की लिस्ट, ऐसी है दोनों पार्टियों की तैयारी

by admin

नई दिल्ली (ए)। Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के चयन में जोर लगा रही है. बीजेपी की एक सूची जारी हो चुकी है और दूसरी जल्द आने वाली है. इसी तरह कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगाने जा रही है.

संभावना है कि नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए खासी अहमियत वाले होंगे. इस बात से दोनों राजनीतिक दल वाकिफ हैं. यही कारण है कि दोनों पार्टियां फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही हैं. दोनों दल सबसे ज्यादा जोर उम्मीदवारों के चयन पर दे रही हैं.

सीएम और प्रदेशाध्यक्ष ने किया मंथन
राज्य में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है, जिसमें 39 नाम थे. अब पार्टी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है. इसके लिए दिल्ली में राज्य के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी हो चुकी है.

दूसरी लिस्ट में होंगे 100 नाम
एक तरफ बीजेपी पहली सूची जारी करने के बाद दूसरी सूची को अंतिम रूप दे रही है तो वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों के चयन में जुटी है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली सूची जल्दी ही आएगी. इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक हो रही है.

 

60 वर्तमान विधायकों पर लग सकती है मुहर
पार्टी सूत्रों की बात मानें तो जो 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की सूची आने वाली है, उसमें लगभग 60 वर्तमान विधायक होंगे तो वहीं 40 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख भंवर जितेंद्र सिंह के अलावा सदस्य भी दावेदारों से भोपाल में सीधे संवाद कर चुके हैं और भरोसा दिला चुके हैं कि पार्टी सक्षम उम्मीदवारों को मैदान में उतरेगी.

Share with your Friends

Related Posts