Home देश-दुनिया दिल्ली में G20 समिट: 300 ट्रेनों को किया गया कैंसिल और बदला रूट, देखें लिस्ट कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं

दिल्ली में G20 समिट: 300 ट्रेनों को किया गया कैंसिल और बदला रूट, देखें लिस्ट कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं

by admin

नईदिल्ली (ए)।  G20 Summit in Delhi: देश की राजधानी में दुनिया भर के दिग्गजों का जमावड़ा सितंबर में होने वाला है. G20 समिट के दौरान देश की कई हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. 8 से 10 सितंबर 2023 तक G20 समिट की बैठक दिल्ली में आयोजित हो रही है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस इंतजाम किए जा चुके हैं. कई रूटों को प्रतिबंधित किया गया है.

वहीं दुकानों, व्यवसाओं और अन्य संस्थाओं को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, भारतीय रेलवे ने अब कई ट्रेनों को कैंसिल करने और डायवर्ट करने की भी जानकारी दी है. भारतीय रेलवे ने G20 Summit को लेकर 200 ट्रेनों को कैंसिल करने की जानकारी दी है.

भारतीय रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जी20 के मद्देनजर करीब 300 ट्रेन प्रभावित होंगे, जिसमें 200 ट्रेनों को रद्द किया गया है. अगर आप भी 8 से लेकर 9 और 10 में ट्रेन से दिल्ली या आसपास की जगहों पर जाना चाहते हैं तो आपको इन ट्रेनों की लिस्ट देख लेनी चाहिए.

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट 

नॉर्थर रेलवे ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली एरिया में G20Summit 2023 के लिए सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नियम के मुताबिक ट्रेन हैंडलिंग योजना बनाई है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे दिखाई गई तारीखों पर अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं.

 

दिल्ली पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी 

गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने आयोजन से पहले दिल्ली के भीतर यात्रा करने वाले आम लोगों और राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को पार करने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी.

भारत नेशनल राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसका लक्ष्य कई आर्थिक सुधारों के बारे में चर्चा में भाग लेने के लिए अतिथि देशों के साथ जी 20 सदस्या देशों को एक साथ लाना है. इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Share with your Friends

Related Posts