कोल्हापुर (ए)। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिरोल तहसील से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एक महिला शिक्षक से कथित तौर पर 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक और स्कूल के एक चपरासी को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बताया है कि शिकायतकर्ता से संस्थान के भवन के किराए के लिए उसके वेतन से दो किश्तों में कुल 95,577 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उसने शिकायत में बताया कि उस पर दबाव बनाया गया कि अगर उसने रकम नहीं दी तो उसकी वेतन वृद्धि रोक दी जायेगी और उसे 45 हजार रुपये की पहली किस्त चपरासी टकले को देने के लिए कहा था।
शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी शहर की एसीबी ईकाई को दी। एसीबी की टीम ने शैक्षणिक संस्थान के कार्यालय में जाल बिछाया और अध्यक्ष सूर्यवंशी और हेड-मास्टर पाटिल की ओर से शिकायतकर्ता से रिश्वत राशि की पहली किस्त के रूप में 45 हजार रुपये लेते हुए चपरासी टकले को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में एसीबी टीम ने सूर्यवंशी और पाटिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजीवनी शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष अजीत उद्धव सूर्यवंशी, जिले के शिरोल तहसील के धरनगुट्टी गांव में इसके स्कूल अन्नासाहेब विंहुते विद्या मंदिर प्राइमरी स्कूल के हेड-मास्टर महावीर अप्पासाहेब पाटिल और चपरासी अनिल बालासो टकले के रूप में हुई है।