नई दिल्ली (ए)। Virat Kohli As Captain: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे. कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं. विराट कोहली गेंदबाज़ों को सबसे बेहतर तरीके से समझने वाले कप्तान हैं. इस बात का खुलासा भारतीय तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा ने किया. तेज़ गेंदबाज़ ने कोहली को सबसे बेस्ट कैप्टन बताया.
यानी ईशांत शर्मा का कोहली को बेस्ट कहना इस बात का सबूत है कि अपनी कप्तानी में कोहली गेंदबाज़ों को सबसे ज़्यादा अच्छे से समझते थे. ईशांत शर्मा ने कोहली के बारे में कहा, “विराट बेस्ट कप्तान हैं, जिनेक अंडर में मैं खेला हूं.” ईशांत शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी भारत के लिए खेला है, लेकिन उन्होंने विराट कोहली को बेस्ट कैप्टन बताया.
टेस्ट में बतौर कप्तान बेहद शानदार हैं कोहली के आंकड़े
कोहली ने 2014 से 2022 तक टेस्ट में भारत की कमान संभाली है. इस दौरान इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले, जिसमें भारत को 40 में जीत मिली. वहीं टीम ने सिर्फ 17 मैच गंवाए. कप्तानी करते हुए कोहली ने 68 मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक जड़े, जिसमें हाई स्कोर 254* रनों का रहा.
इसके अलावा कोहली ने वनडे में 95 वनडे मैचों में भारत की कमान संभाली, जिसमें टीम को 65 में जीत मिली और टीम ने 27 मुकाबले गंवाए. वहीं भारत ने कोहली की कप्तानी में 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें टीम ने 32 जीते और 16 गंवाए.
अब तक ऐसा रहा कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर
कोहली अब तक अपने करियर में 111 टेस्ट, 275 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 187 पारियों में उन्होंने 8676, वनडे की 265 पारियों में 12898 और टी20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में 4008 रन बना लिए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में वे 76 शतक और 131 अर्धशतक लगा चुके हैं.