Home देश-दुनिया उत्तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित, सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर दिए अहम निर्देश

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा स्थगित, सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर दिए अहम निर्देश

by admin

देहरादून (ए)। उत्तराखंड में कई दिनों से आसमानी आफत बरस रही है, कई इलाकें पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश देते हुए कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अन्य जगहों पर भी मौसम के अनुरूप ही यात्रा करें। सीएम धामी ने उच्य स्तरीय बैठक करते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर कई अहम निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी लोगों के हताहत होने की खबर है वहां पर एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव में लगी हैं। बैठक में उन्होंने भारी बारिश के दृष्टिगत सभी अधिकारियों, एसडीआरएफ के सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के संबंध में शासकीय आवास से सीएम धामी पल पल की अपडेट ले रहे हैं।

Share with your Friends

Related Posts