- उत्तर रेलवे के 71 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा
नईदिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ऐतिहासिक पहल के तहत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कोने-कोने में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 1309 महत्वपूर्ण स्टेशनों का 25000 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन बताते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया। स्टेशन पुनर्विकास के अंतर्गत शहर के दोनों किनारों को समुचित रूप से जोड़ते हुए इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित है।
ये 508 स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में स्थित हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।
पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
देशभर में 508 स्टेशनों पर पुनर्विकास की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के क्रम में आज माननीय उपराज्यपाल दिल्ली, विनय कुमार सक्सेना, मीनाक्षी लेखी, संस्कृति एवं विदेश मंत्रालय राज्य मंत्री भारत सरकार, अठावले रामदास बंडू, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, दिल्ली कैंट स्टेशन पर, डॉ हर्षवर्धन, सांसद, लोकसभा, सब्जी मंडी स्टेशन पर, जनरल(रिटायर्ड) डॉ वी.के. सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, भारत सरकार, सुनीता दयाल, मेयर, गाजियाबाद, अनिल अग्रवाल, सांसद (राज्यसभा) तथा अतुल गर्ग, अजीत पाल त्यागी और सुनील शर्मा, माननीय विधायक, गाजियाबाद स्टेशन पर, राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय, सांखिकीय, कार्यक्रम क्रियान्वन तथा योजना एवं कॉर्पोरेट मामले राज्यमंत्री, भारत सरकार, राव इंद्रजीत सिंह तथा सत्यप्रकाश जरावत, विधायक पटौदी रोड स्टेशन पर, राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, शिव प्रताप शुक्ला तथा माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री, भारत सरकार श्री अनुराग सिंह ठाकुर, अंब अंदौरा स्टेशन पर, कंवर पाल गुर्जर, माननीय शिक्षा एवं वन मंत्री हरियाणा, श्री मदन चौहान, माननीय मेयर, यमुनानगर तथा घनश्याम दास अरोड़ा, माननीय विधायक यमुना नगर जगाधरी स्टेशन पर, किशन पाल गुर्जर,माननीय राज्यमंत्री, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, फरीदाबाद स्टेशन पर, श्री गुरुमीत सिंह, माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड और श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड, हर्रावाला में, श्री मनोज सिन्हा, माननीय जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, बडगाम में, डॉ. जितेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय, मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, उधमपुर में अंतरिक्ष विभाग, बनवारी लाल पुरोहित, राज्यपाल, पंजाब और मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा, सोम प्रकाश, माननीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री और श्री। कौशल किशोर, माननीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री, उतरेटिया जंक्शन पर उपस्थित थे । इस क्रम में उत्तर रेलवे के अन्य स्टेशनों पर आयोजित आधारशिला रखने के कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया ।
उत्तर रेलवे के जिन 71 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा, उसका विवरण निम्नानुसार है:-
दिल्ली मण्डल :-दिल्ली कैंट., सब्जी मंडी, नरेला, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद , रोहतक, सोनीपत, मानसा, मोदीनगर, जींद जं, नरवाना जं0 ,बहादुरगढ़, पटौदी रोड, शामली
अम्बाला मण्डल :-चंडीगढ़, पटियाला, धुरी , कालका, संगरूर , सरहिंद, आनंदपुर साहिब, रूपनगर ,नांगल डैम , साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली), मलेरकोटला, अम्बाला कैंट ,अंब अंदौरा, यमुनानगर जगाधरी, अबोहर ,सहारनपुर जं0
फिरोजपुर मण्डल :- फिरोजपुर कैंट,कपूरथला,फिल्लौर जं0,कोट कपूरा जं0, पठानकोट सिटी, मुक्तसर, उधमपुर, फाजिल्का, ढंडारी कलाँ, गुरदासपुर (अनंतिम), बडगाम, लुधियाना जं0,जम्मू तवी,जालंधर कैंट जं0
लखनऊ मण्डल :- काशी, रायबरेली जं0, जौनपुर जं0,प्रयाग जं0, सुल्तानपुर जं0, उतरेटिया जं0, बाराबंकी जं0, प्रतापगढ़ जं0, उन्नाव जं0, जं0घई जं0, अमेठी, भदोही, दर्शननगर, फूलपुर, शाहगंज जं0
मुरादाबाद मण्डल :- हर्रावाला,नजीबाबाद जं0 हरदोई, रुड़की, हापुड़, रामपुर जं0,बिजनौर, अमरोहा, नगीना, चंदौसी, गजरौला, शाहजहाँपुर (अनंतिम)