नई दिल्ली (एं)। लगातार बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। वहीं, सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया है। पूरे देश में हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। भिंडी, करेला, शिमला मिर्च, लौकी, आलू, गाजर और फूलगोभी सहित लगभग सभी तरह की हरी सब्जियों की कीमत में आग लग गई है।दिल्ली- एनसीआर सहित कई राज्यों में टमाटर 250 रुपये किलो बिक रहा है। खास बात यह है कि कई शहरों में इसका रेट और महंगा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक सबसे महंगा टमाटर चंडीगढ़ में बिक रहा है। यहां पर एक किलो टमाटर की कीमत 350 रुपये हो गई है। जानकारों का कहना है कि अगर पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर इसी तरह से जारी रहा, तो हरी सब्जियां और महंगी हो जाएंगी। एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों नें टमाटर की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है. बारिश से अगर टमाटर की फसल बर्बाद हो जाती है, तो इसकी कीमत 400 रुपये किलो तक पहुंच सकती है।नेशनल कमोडिटी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ संजय गुप्ता ने कहा कि टमाटर की कीमत अभी और बढ़ सकती है। अभी दो महीने तक आम जनता को महंगाई से राहत नहीं मिलने वाली है।