रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले अंतर्गत कोटा विकासखंड के 12 गांवों के 26 स्थानों में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने के लिए 7 करोड़ 44 लाख 55 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिले के कोटा विकासखण्ड में 1415 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे। जिसके तहत ग्राम मटरागरा (सड़कपारा) में 110, पंडरापथरा में 92, पंडरापथरा (घाटपारा) में 29, मटरागरा के (टिकरीपारा बजरंग चौक) में 45, बिल्लीबंद (डोंगरीपारा) में 34, आमागोहन (हरिजनपारा) में 84, बिटकुली (धनुहारपारा) में 38, तेन्दुआ (दिल्लीपारा) में 40, मटरागरा (सड़कपारा) में 110, करगीकला (देवरहापारा) में 44, करगीकला (भेलावाडोंगरी) में 44, लिमही में 69, करगीखुर्द (ओरीपारा) में 98, सोनपुरी (नदियापारा) में 46, सोनपुरी (हरिजनपारा) में 10, सोनपुरी (मैनापारा) में 24, लूफा (बनभाठा) में 29, लूफा (बैगापारा) में 29, लूफा में 100, लूफा (स्कूलपारा) में 96, मिठ्ठूनवागांव (रावणपारा) में 29, मिठ्ठूनवागांव (छिपापारा) में 18, मिठ्ठूनवागांव (पटेलपारा) में 110, मिठ्ठूनवागांव (बंधवापारा) में 47 और मिठ्ठूनवागांव (आवासपारा) में 40 परिवार शामिल हैं।
89