कैट के पदाधिकारियों की बैठक हुई
कैट टीम ने आगामी होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई । मिटिंग की अध्यक्षता कैट प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने की। मिटिंग में आगामी दिनों में कैट द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैंयार की गई।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई। मिटिंग में आगामी दिनों में कैट द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 21 जून 2023 को विश्व योगा दिवस कैट के प्रदेश कार्यालय में मनाया जायेगा। कैट 28 जून दानवीर भामाशाह की जंयती पर व्यापारी दिवस मनायेगा। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कैट सभी इकाईयों से पदाधिकारी शामिल होगें।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे कहा कि फूड एण्ड़ सेफ्टी पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों को फूड़ एण्ड़ सेफ्टी के सम्बंध में जानकारी दी जायेगी। एचडीएफसी बैंक एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारियों के लिए कैशलेश पर सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें डिजीटल पेमेन्ट की जानकारी दी जायेगी एवं कैशलेश को प्राथमिकता दी जायेगी। एमएसएमई पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिसमे व्यापारियों को उद्यम आधार पंजीयन एवं एमएमएमई में पंजीयन से व्यापारियों को होने वाली विभिन्न लाभो की जानकारी दी जायेगी।
मिटिंग में कैट के पदाधिकारी एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरेन्द्र सिंह, राकेश ओचवानी, सूरज उपाध्याय, प्रीतपाल सिंह बग्गा, नरेश पाटनी, महेश जेठानी, जयराम कुकरेजा, विजय जैन, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, हरसुख पटेल, सुशांत सिन्हा, सचिन सिंह (मोनू) एवं अन्य पदाधिकारीगण आदि।