Home छत्तीसगढ़ भिलाई महिला समाज ने किया वृक्षारोपण

भिलाई महिला समाज ने किया वृक्षारोपण

by Surendra Tripathi

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई महिला समाज द्वारा सेक्टर – 4 में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण प्रदूषण के कारण वातावरण गरम होता जा रहा है | जिससे पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है। इस दौर के पर्यावरणीय क्षति को पर्यावरण के साथ मिलकर प्लास्टिक का उपयोग बंद कर एवं प्रदूषण को कम करके ही रोका जा सकता है।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती प्रणीति मुखोपाध्याय एवं श्रीमति मौली चक्रवर्ती, महासचिव श्रीमती साधना गोयल, सह सचिव सोनाली रथ, कोषाध्यक्ष शिखा जैन तथा सह कोषाध्यक्ष दीपन्विता पाल के अलावा भिलाई महिला समाज की अन्य सहयोगी सदस्य भी उपस्थित थीं | कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा लेते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। क्योंकि पर्यावरण को बचाकर रखना, हम सबका नैतिक दायित्व और कर्तव्य है |

ज्ञात हो कि भिलाई महिला समाज सबसे पुराना महिला संगठन है | जिसकी स्थापना 4 अगस्त, वर्ष 1959 को की गई थी | भिलाई महिला समाज, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार प्रदान करती है | भिलाई महिला समाज, अपने प्रयासों से महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है |

Share with your Friends

Related Posts