Home छत्तीसगढ़ कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने किया वृक्षारोपण

कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने किया वृक्षारोपण

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग द्वारा 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं जलवायु संवर्धन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विशेष समारोह आयोजित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (कोकओवन) श्री तरूण कनरार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कोक ओवन कैंटीन व वर्क्स विल्डिंग के मध्य रिक्त भूमि पर अशोक वृक्ष व बोगनवेलिया के पौधे रोपित किए गए।

वृक्षारोपण समारोह में महाप्रबंधक व कोक ओवन बैटरी इंचार्ज श्री झागर सिंह, महाप्रबंधक श्री समीर रायचैधरी, महाप्रबंधक श्री बी सी मंडल सहित कोक ओवन के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण सहित ठेका श्रमिक व पर्यावरण प्रेमियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता प्रदान की।

मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) श्री तरूण कनरार ने सभी उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने घरों, आस-पास के खाली जगहों, सार्वजनिक क्षेत्रों स्कूल, कार्यालयों में वृक्षारोपण कर ऑक्सीजोन बनाने तथा पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण की दिशा में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी महती भूमिका व सहभागिता प्रदान करें।

वृक्षारोपण समारोह में पर्यावरण प्रेमी राजेश्वर राव, दिल्ली राव, दिनेश मुन्ना हिरवानी का सराहनीय व विशेष सहयोग रहा।

Share with your Friends

Related Posts