अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्य भारत युवा संघ छत्तीसगढ़ की विभिन्न इकाइयों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। दीया छत्तीसगढ़ की भिलाई, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, अंबिकापुर, पेंड्रा, जसपुर, बालोद, बेमेतरा सहित सभी इकाइयों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाए गए। दीया छत्तीसगढ़ प्रांतीय संयोजक डॉक्टर पी एल साव ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधों का रोपण बहुत आवश्यक है, और दीया छत्तीसगढ़ के द्वारा यह कार्यक्रम लोगों में जागरूकता एवं जिम्मेदारी का एहसास कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। भिलाई में यह वृक्षारोपण कार्यक्रम एंजल वैली स्कूल हुडको के प्रांगण में किया गया जहां मौलश्री, आम, अमरूद, नीम एवं अन्य छायादार पौधे लगाए गए। कोरबा से विजेंद्र जी, पेंड्रा से ओमप्रकाश बलभद्र, बिलासपुर से सौरभ पाटनवार, दुर्ग से डॉक्टर योगेंद्र कुमार, अंबिकापुर से वीणा गुप्ता, जसपुर से राकेश सहित विभिन्न जिला प्रभारियों ने बताया कि सभी जिलों में पूरे उत्साह के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया और पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
25