सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई निवास में पर्यावरण प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक वैचारिक गोष्ठी व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई थी | इस कार्यक्रम में संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे| इस अवसर पर “गेस्ट ऑफ ऑनर” सीएसवीटीयू के वाइस चांसलर डॉ एम के वर्मा थे |
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्र नाथ कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्रीमती निशा सोनी सहित संयंत्र के अन्य मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक तथा उच्च अधिकारी उपस्थित थे |
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि तथा “गेस्ट ऑफ ऑनर” के स्वागत के बाद दीप प्रज्वल्लन के साथ पर्यावरणीय गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रस्तुति के साथ हुई | मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि प्रदूषण वैश्विक स्तर पर जारी है और इसे संतुलित करना हमारी जिम्मेदारी है | इसलिए हमे कार्बन डाइऑक्साइड और अपशिष्ट पदार्थों का उत्सर्जन कम करना चहिये | इसके लिए हमें त्रिस्तरीय योजना पर कार्य करना चाहिए- औद्योगिक, समुदाय और व्यक्तिगत |
इस अवसर पर “गेस्ट ऑफ ऑनर” डॉ एम के वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा “प्रकृति रक्षति रक्षिताः” थीम पर नाटक अपने आप में पूर्ण सन्देश था | जिसमें लगभग सभी प्रकार के प्रदूषण, दुष्प्रभाव और बचाव को समाहित किया गया था | उन्होंने कहा कि संरक्षण की शपथ मात्र से कुछ नहीं होगा, इसे हमारे जीवन में अमल में लाना होगा |
अपने स्वागत भाषण में मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री डी एल मोइत्रा ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने हेतु संयंत्र ने अनेक कदम उठाये हैं और इसी दिशा में प्रयासरत हैं | संयंत्र के विभिन्न विभागों के कार्यक्षेत्र में अपशिष्टों के उत्सर्जन को कम करने हेतु इलेक्ट्रोस्टेटीक प्रेसीपीटेटर (ESP) लगाये जायेंगे |
पर्यावरण प्रबंधन विभाग से महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्रीमती उमा कटोच द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु लाइफ शपथ दिलवाई गई तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का पर्यावरण दिवस पर सम्पूर्ण विश्व हेतु सन्देश पढ़ा | महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री के प्रवीण द्वारा पर्यावरण सम्बंधित P3 प्रो प्लैनेट पीपुल पर प्रस्तुति दी गई, जो जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण सम्बंधित चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की LiFE पहल की भूमिका के बारे में बताता है | साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में थीम “BEAT PLASTIC POLLUTION” पर प्रस्तुति दी गई और हमारे जीवन में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया | इसके बाद महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री संजय कुमार द्वारा बीएसपी के प्रदर्शन और प्रयास के बारे में बताया जैसे डिफ्युमिंग सिस्टम का उपयोग, ट्रांस्फार्मर आयल से प्रदूषण को कम करने PCB स्थापित किया गया, जो पूरे एशिया में केवल हमारे पास है |
इसकी अगली कड़ी में स्कूली बच्चों द्वारा “प्रकृति रक्षितः रक्षिते” थीम पर नाटक प्रस्तुत किया गया | इसी कड़ी में प्रकृति मित्र श्री बालूराम वर्मा को लाखों पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया | सेक्टर-9 चिकित्सालय के कर्मचारियों द्वारा भी “प्लास्टिक प्रदूषण कि रोकथाम” पर नाटक की प्रस्तुति दी गई |
तत्पश्चात ओज़ोन दिवस पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता, पर्यावरण माह – नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता, पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों को “मिशन लाईफ – लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरमेंट” के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता, पर्यावरण दिवस पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता, वाटर कंसर्वैशन पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन व पुरस्कार वितरण किया गया | इसी क्रम में संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा सेल गौरव दिवस के अवसर पर सेक्टर – 10 स्थित बीएसपी के स्कूली बच्चों को भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया | जो कि मोहम्मद जाकिर हुसैन द्वारा निर्देशित नाटक “नींव से शिखर तक“ के मंचन हेतु प्राप्त हुआ |
अंत में PBS कार्मिकों द्वारा निर्मित बगीचे तथा SMS-3 के कार्मिकों द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित रेस्ट रूम के लिए उन्हें सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री संजय कुमार द्वारा किया गया |