भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से 10 दिवसीय लोक वाद्य कार्यशाला शिविर का आयोजन संग्रहालय परिसर कुहुकी कला ग्राम मरोदा सेक्टर मैत्री बाग चौक के बाजू में 5 जून सोमवार से रखा गया है। आयोजक व प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय ने बताया कि इस कार्यशाला में बस्तर से सिबो कश्यप बेल मेटल, बुशचंद मिट्टी कला, रामदास लोहार लौह शिल्प कला, खैरागढ़ से पन्नालाल काष्ठ कला, राजनांदगांव से विजय लाल, बालोद से डोरीलाल रुंजु प्रशिक्षण, लोहारा से दीपक तारम काष्ठ कला एवं बालोद रनचिरई से राम कुमार पाटिल तंबूरा का प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 7:30 बजे तक चलेगी। कार्यशाला पूरी नि:शुल्क है वहीं समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।
10 दिवसीय लोक वाद्य कार्यशाला शिविर 5 जून से
29
लोक वाद्य बनाना सिखाएंगे, होगा लोककला का प्रदर्शन भी