Home छत्तीसगढ़ बीएसपी के शिक्षा विभाग द्वारा मिशन लाईफ के तहत ड्राइंग और पेंटिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन

बीएसपी के शिक्षा विभाग द्वारा मिशन लाईफ के तहत ड्राइंग और पेंटिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन

by Surendra Tripathi

 

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में, शिक्षा विभाग और नगर सेवा विभाग के सहयोग से, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे के मार्गदर्शन में भिलाई निवास में 02 जून 2023 को प्रातः काल “मिशन लाईफ – लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरमेंट” के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता पर ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | जिसकी थीम पर्यावरण मंत्रालय द्वारा निर्धारित “प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम“ रखा गया था |

इस आयोजन के दौरान महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, उप-महाप्रबंधक (शिक्षा) श्री राजेंद्र प्रसाद सहित बीएसपी स्कूल के अधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे| इस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों को मिशन लाईफ से जोड़ने के लिए किया गया था| यह  पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण हेतु भारत की एक वैश्विक पहल है| जो व्यक्तिगत और सामुदायिक कार्य को प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है | मिशन लाईफ जन-सामान्य के दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल बदलाव हेतु प्रोत्साहन पर जोर देता है |

बीएसपी के विभिन्न स्कूलों से लगभग 223 बच्चों ने भाग लिया| जिसमे 100 प्राइमरी, 73 मिडिल और 34 हायर सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी स्कूल के बच्चे शामिल थे | इस आयोजन में सीआईएसएफ के 16 बच्चों ने भी भाग लिया | इस प्रतियोगिता में पूर्व ड्राइंग शिक्षक (बीएसपी) श्री एस स्वर्णकार, ड्राइंग शिक्षक (श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर -10) श्री अखिलेश कश्यप तथा प्रोफ़ेसर (सीएस- बीआईटी दुर्ग) डॉ. मोनिका आर्या निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहें| जिनके द्वारा प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं का चयन किया जायगा| पर्यावरण प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में 05 जून को आयोजित, मिशन लाईफ सप्ताह के समापन समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जायगा |

Share with your Friends

Related Posts